Resam Ki Dori

ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई
ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई
मुबारक हो राखी, बहन दे बधाई
मुबारक हो राखी, बहन दे बधाई

ना माँगू मैं रब से, कोई और दौलत
सलामत रहे तू सदा मेरे भाई
ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई

ये रेशम की डोरी, हमें जां से प्यारी
ये रेशम की डोरी, हमें जां से प्यारी
है अनमोल दौलत, तू बहना हमारी
है अनमोल दौलत, तू बहना हमारी

ये दिल की दुआ हैं, सदा खुश तू रहना
यूँ ही मुशकुरती, रहे मेरी बहना
यूँ ही मुशकुरती, रहे मेरी बहना

मेरे हाथ से ना तेरा हाथ छूटे
मेरे हाथ से ना तेरा हाथ छूटे
कभी इस बहन से, ये भाई ना रूठे
जो रूठे जमाना, हाँ रूठे, तो रूठे

ये बंधन हमारा ना तोड़े से टूटे
कभी भूल के भी हुमें ना भुलाना
हमें याद करना, हमें याद आना
हमें याद करना, हमें याद आना

क्यों कहती है दुनियाँ, है बेटी पराई
सलामत रहे तू सदा मेरे भाई
ये रेशम की डोरी, हमें जां से प्यारी

तेरी ज़िंदगी में कोई गम ना आए
तेरी ज़िंदगी में कोई गम ना आए
हो खुशियों का डेरा, जहाँ भी तू जाए
तेरी भी हो रोशन सदा ज़िंदगानी

कभी तेरे आँखों में आए ना पानी
ये आँखों के मोती, ना ऐसे लुटाना
हमें याद करना, हमें याद आना
हमें याद करना, हमें याद आना

कभी भी ना खुद को पराई समझना
यूँ ही मुशकुरती, रहे मेरी बहना
ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई

ना बाबुल की दौलत, ना गहना रुपया
ना बाबुल की दौलत, ना गहना रुपया
तेरे दिल के कोने में रहने दो मैया
ये चौखट, ये आंगम, ये दिल भी तुम्हारा

लुटा दूंगा तुझपे मैं जीवन भी सारा
ये बंधन है भैया, हाँ दिल से निभाना
हमें याद रखना, हमें याद आना
हमें याद करना, हमें याद आना

तू सूरज, तू चन्दा, तू मीठी मिठाई
है आँखों का तारा, मेरा प्यारा भाई

ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई
ये रेशम की डोरी, हमें जां से प्यारी
ले रेशम की डोरी, सजा दूँ कलाई
ये रेशम की डोरी, हमें जां से प्यारी



Credits
Writer(s): Awnish Khare, Shrikant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link