Koi Karega Na Tumse Pyaar - Deepshikha Raina Version

मैं कभी बारिश बन के आऊँ तो
तुम घर से निकल के आ जाना
मैं तुम्हें खुशबू बन के ढूँढूँ तो
तुम राहें बदल के आ जाना

कभी ठंडी हवा, कभी ख्वाब कोई
बन के मैं चली जाऊँगी
जाओगे कहाँ? सारी दूरियाँ
मैं तय करके आ जाऊँगी

जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना तुमसे प्यार
तुमसे प्यार

मैं कभी बारिश बन के आऊँ तो
तुम घर से निकल के आ जाना

तुम मेरे बारे में सोचोगे तो
मेरी गहराई में खो जाओगे
तुम मेरे ख्वाबों में आओगे तो
वापस नहीं फिर तुम जा पाओगे

मैं कभी नींदों से टकराऊँ तो
तुम रातें मेरी महका देना
मैं कभी आँधी बन के आऊँ तो
तुम मुझ को गले से लगा लेना

कभी साया तेरा, कभी याद कोई
बन के मैं चली आऊँगी
जाओगे कहाँ? सारी दूरियाँ
मैं तय करके आ जाऊँगी

जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना तुमसे प्यार
तुमसे प्यार, तुमसे प्यार



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link