Theher Jao Na

ठहर जाओ ना, जाओ ना तुम
ठहर जाओ ना, जाओ ना तुम
तुम्हें जितना भी देखूँ, जी ना भरे
तुम्हें जितना भी देखूँ, जी ना भरे

कमी रह जाती ही है, सनम
कमी रह जाती ही है, सनम
तुम्हें जितना भी चाहूँ, जी ना भरे
तुम्हें जितना भी चाहूँ, जी ना भरे

मैं तुम्हारे बिन कदम दो चल नहीं सकता
तुम ना हो तो साँस भी मैं ले नहीं सकता
समझ जाओ ना हालत, सनम
समझ जाओ ना हालत, सनम

तुम्हें जितना भी जी लूँ, जी ना भरे
तुम्हें जितना भी जी लूँ, जी ना भरे

हाथ रखते हो जो दिल पे, चैन आता है
पास आते हो तो सावन लौट आता है

बरस जाओ ना फिर, से सनम
बरस जाओ ना फिर से, सनम
भीगूँ जितना भी तुम संग, जी ना भरे
भीगूँ जितना भी तुम संग, जी ना भरे

ठहर जाओ ना, जाओ ना तुम
ठहर जाओ ना, जाओ ना तुम
तुम्हें जितना भी देखूँ, जी ना भरे
तुम्हें जितना भी देखूँ, जी ना भरे



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, 1
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link