Mera Mann-Yahin Hoon Main (From "T-Series Mixtape")

मैं खोया तो ढूँढ़ेंने ना आइयो
चुपके से एक ख़्वाब में जाइयो
होंठों की सत से मुझे बुलाइयो
आँखों से फिर सब कह जाइयो

यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
पास आके ना तू दूर जा

तन्हाई में ना घबराइयो
मिलने एक लम्हें तू आइयो
उस लम्हें में ठहर सा जाइयो
कहने दिल की बात तू आइयो

यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
पास आके ना तू दूर जा

हँसना तू मेरी हँसी, करना वो ज़िद्द कभी अंजानी उन्ही अदाओं से
आँखें मूंद कर कभी जी लेना तू ख्वाब सभी, लिए थे जो मेरी बाहों में
जब याद में मेरा नाम ले, तेरे बोल बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छूलूँगा, ना होके भी हो जाऊँगा

तुझसे ही तो मिली है राहत, तू ही तो मेरी है चाहत
तुझसे ही तो जुड़ी ज़िंदगी
तेरी यादें हैं कुछ अधूरी, साँस आधी है कुछ है पूरी
आँखों में है कैसी ये नमी

पास आके ना तू दूर जा



Credits
Writer(s): Mikey Mccleary, Gurpreet Saini, Ayushmann Khurrana, Falak Shabir, Gautam Govind Sharma, Rochak Kohli, Abhijit Sharad Vaghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link