Aap Se Mausiiquii (Remix By Dj Aqeel)

हल्का-हल्का सा है नूर दिल में
साँसों में भी है आहिस्तगी
बे-इख़्तियारी ये कह रही है
"मेरी तो दुनिया बस आप ही"

आप से आशिक़ी
आप से मौसीक़ी
मौसीक़ी आप से

आप से आशिक़ी
आप से मौसीक़ी
मौसीक़ी, मौसीक़ी

कब से, जाने कब से
मेरे दिल में है ये बेक़रारियाँ
धीमे, धीमे-धीमे
सीने पे यादें चलाएँ आरियाँ

रब से हैं ये गुज़ारिशें
कायम रहें ये ख़्वाहिशें

मैं इन आँखों से कुछ ना देखूँगा
मेरा मंज़र तो बस आप हैं
बाहर-बाहर के हैं क़िस्से सारे
मेरे अंदर तो बस आप हैं

आप से आशिक़ी
आप से मौसीक़ी
मौसीक़ी आप से

आप से आशिक़ी
आप से मौसीक़ी
मौसीक़ी, मौसीक़ी



Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link