Sunn Raha Hai-Rozana

रोज़ाना...

मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आएँ ले जाएँ, इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है

हवाओं की तरह मुझे छू के तू गुज़र
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना

यारा...

वक़्त भी ठहरा है, कैसे, क्यूँ ये हुआ?
काश तू ऐसे आए जैसे कोई दुआ

रोज़ाना मैं सोचूँ यही
के जी लूँगी मैं बेसाँस भी
ऐसे ही तू मुझे मिलता रहे अगर
रोज़ाना, रोज़ाना

तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना

(सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं?)
(सुन रहा है ना तू...)

रोज़ाना...
यारा...
यारा...

हो, अपने करम की कर अदाएँ
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू?



Credits
Writer(s): Sandeep Nath, Manoj Muntashir Shukla, Ankit Tiwari, Rochak Kohli, Abhijit Sharad Vaghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link