Gulabi Retro Mix

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सँभालो मुझको, ओ मेरे यारों
सँभलना मुश्किल हो गया

(गुलाबी)

दिल में मेरे ख़्वाब तेरे
तस्वीर जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ?
आता है ग़ुस्सा मुझे प्यार पे

मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या कहूँ मैं दिलरुबा?

बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

मैंने सदा चाहा यही
दामन बचा लूँ हसीनों से मैं
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी
बचता फ़िरा नाज़नीनों से मैं

तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर
हो गया मैं बेख़बर

ज़रा सा हँस के जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Anand Bakshi, Reegdeb Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link