Rangreli

हो, इश्तिहारों वाली मोहब्बत करते हैं बेगाने
इम्तिहानों वाली मोहब्बत करते हैं दीवाने
हॉं, इश्तिहारों वाली मोहब्बत करते हैं बेगाने
इम्तिहानों वाली मोहब्बत करते हैं दीवाने

तेरी मेरी दीवानगी के, आ, चल गाड़ दे झंडे

रंगरेली, रंगरेली, जानाँ, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली
रंगरेली, रंगरेली, जानाँ, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली

हॉं, परदे उड़ा, घूँघट उठा, इश्क़ की शर्म-ओ-हया दे हटा
पर-पर, पर-पर, पर-पर-पर
परदे उड़ा, घूँघट उठा, इश्क़ की शर्म-ओ-हया दे हटा
सारा जहॉं बोले जिसे, "इश्क़ की बोली", बदल डाले, आ

कारोबारों वाली मोहब्बत करते हैं बेईमानें
सच्चे वादों वाली मोहब्बत करते हैं दीवाने
आ झूम के, आ धूम से, चल प्रेम पटाखें फोड़ें

रंगरेली, रंगरेली, जानाँ, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली
रंगरेली, रंगरेली, जानाँ, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली

हॉं, तेरे figure पे हर नज़र, मैं तो हूॅं तेरी अकल पे फ़िदा
हो, तेरे figure पे हर नज़र, मैं तो हूॅं तेरी अकल पे फ़िदा
अरे, रूप तेरे पे छोरे मरें, पर मैं तो thinking पे तेरी मिटा

हॉं, body beauty वाली मोहब्बत करते हैं रे ढोंगी
Tuning, setting वाली मोहब्बत करते हैं अतरंगी
आ ज़ोर से, आ शोर से, चल प्रेम का बिगुल बजाएँ

रंग-रंग-रंग रंगरेली, जाना, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली
रंगरेली, रंगरेली, जानाँ, रंगरेली, रंगरेली
इश्क़ को रंग में रंग दे अपने, रंग-रंग-रंग रंगरेली



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Sajid Khan, Vajid Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link