Jab Mehndi Lag Lag Jaave

दूं मैं लुक लुक
तेरी सोनी सोनी लुक
दूँ मैं लुक लुक
तेरी कुर्ती दा हुक
दिल विच कि तेरे दसदा वे मैं
सोनिये नि रुक
ज़रा रुक रुक रुक
जब मेहंदी लग लग जावे
Everybody join the floor

जब मेहंदी लग लग जावे
जब चूड़ा सज सज जावे
ते रातां कटदीयां नहीं
नहीं नहीं नहीं

जब मेहंदी लग लग जावे
जब चूड़ा सज सज जावे
ते रातां कटदीयां नहीं
नहीं नहीं नहीं

वे सजना तेरी ही सूरत
आँखों में बस जावे
कुछ और नज़र ना आवे
ओ रातां कटदीयां नहीं नहीं
कटदीयां नहीं नहीं नहीं
ओ रातां कटदीयां नहीं नहीं

मुंडरी डा नाग माही करे जग-मग
तुगना है दिल तो अंखियों ठग

मुंडरी डा नाग माही करे जग-मग
तुगना है दिल तो अंखियों ठग

चूड़ी संग चूड़ी करे खन खन खन
तेरे संग जोड़ेगा ये मेरी धड़कन
ओए आ जाओ सारे नाच लो गा लो
ढोल है रॉकिंग ओए भांगड़े पा लो

ओए ऐसे नाचो मार के अट्टी
डांस फ्लोर टूट जावे
डीजे फिर ये सांग लगावे की
रातां कटदीयां नहीं नहीं
कटदीयां नहीं नहीं नहीं
ओ रातां कटदीयां नहीं नहीं

पढ़ नैनो वाली अखबार सजना
पढ़ नैनो वाली अखबार सजना
तेरे संग होना है फरार सजना

हाए मैं तेरे सदके जावां
मैं मर जावां ओ मैं मर जावां

अरे आँखों के संग आँखों की
जब बात सात बन जावे
पल पल हलचल मच जावे
ते रातां कटदीयां नहीं नहीं
कटदीयां नहीं नहीं नहीं
ओ रातां कटदीयां नहीं नहीं

जब मेहंदी लग लग जावे
जब चूड़ा सज सज जावे
ते रातां कटदीयां नहीं नहीं
नहीं नहीं.



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link