Ye Hai Zila Ghaziabad

तोड़ के गिल्ली
अरे, छोड़ के कंचा

तोड़ के गिल्ली, छोड़ के कंचा
थाम लिया जी तमंचा
तोड़ के गिल्ली, छोड़ के कंचा
थाम लिया जी तमंचा

गुर्राऊँ, रिझाऊँ
कब्ज़े में किसे के ना आऊँ
गाऊँ, बजाऊँ
बे-बात डंटा उठाऊँ

अरे, सबसे पहले हम हैं
और सब हैं हमरे बाद

यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad

गुर्राऊँ, रिझाऊँ
कब्ज़े में किसे के ना आऊँ

अरे, सबसे पहले हम हैं
और सब हैं हमरे बाद

यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad

ख़ून के छींटें...
ख़ून के छींटें ऐसे उड़े
जैसे होली में उड़े गुलाल
हो जाए नहर का पानी लाल
सांड जैसे रौंदे खेत-खलिहान

बे-ख़ौफ़ हैं मेरे जलवे (जलवे)
बे-ख़ौफ़ हैं मेरे जलवे
चाकू से खुजाऊँ तलवे
घर-घर गरजे, बर-बर बरसे तेज़ाब आसमाँ से

गाऊँ, बजाऊँ
बे-बात डंटा उठाऊँ

अरे, सबसे पहले हम हैं
और सब हैं हमरे बाद

यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad

यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad

तकिट, धिनक-धिन, तकिट, धिनक-धिन
तकिट, धिनक-धिन, तकिट, धिनक-धिन
तकिट, धिनक-धिन, तकिट, धिनक-धिन
तकिट, धिनक-धिन...

दौड़ा के मारे...
दौड़ा के मारे शिकारी जैसे
भाग-भाग तू जान बचा के
भाग, ना लगे वर्दी पे ख़ून के दाग़

कद लंबा, सीना चौड़ा
कद लंबा, सीना चौड़ा
पड़े घूँसा जैसे हथौड़ा
झट मुँह सूझे, कुछ ना बूझे, पतलून होवे गीली

गुर्रावे, रिझावे
कब्ज़े में किसे के ना आवे
अरे, गावे, बजावे
बे-बात डंटा उठावे

अरे, हम हैं सबसे पहले
और सब हैं हमरे बाद

रे यो है जिला Ghaziabad (जिला Ghaziabad)
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad

यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad
यो है जिला Ghaziabad



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed, Nadeem Amjad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link