Jab Se Dekhi Hai (Remix By Teenu Arora)

जब से देखी है झलक तुम्हारी
या अल्लाह, या अल्लाह

जब से देखी है झलक तुम्हारी
तब से रहती है दिल में कसक तुम्हारी
या अल्लाह, या अल्लाह
जान लेगा मेरी तेरा इश्क़

जब से देखी है झलक तुम्हारी

रात-दिन, लम्हा-लम्हा तेरी यादों का सजदा
मेरे दिल ने हमेशा किया
मन की गहराइयों में, अपनी परछाइयों में
बस तेरा इश्क़ मैंने जिया

जान लेगा मेरी तेरा इश्क़
जब से देखी है झलक तुम्हारी

तुमने मेरी लगन को, सब्र की अंजुमन को
क्यूँ ये दूरी का आलम दिया?
थम गई मेरी आहें, नम हुई ये निगाहें
जब तेरा नाम मैंने लिया

जान लेगा मेरी तेरा इश्क़
या अल्लाह

जब से देखी है झलक तुम्हारी
तब से रहती है दिल में कसक तुम्हारी



Credits
Writer(s): Sameer, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link