Ishq Samundar

इश्क़ जब हद से पार हो जाए
ज़िंदगी बेक़रार हो जाए
इश्क़ इतना भी ना जताओ के
हुस्न सर पे सवार हो जाए

(इश्क समंदर, इश्क समंदर)

मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएँ तुझको
हाँ, मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएँ तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा ना मुझको
उसे दिल की बात बता देगा मेरी आँखों का मंज़र

ਹਾਏ, ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ...
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ

मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएँ तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा ना मुझको

कोई बेवफ़ा नहीं होता, दिल का बुरा नहीं होता
कोई बेवफ़ा नहीं होता, दिल का बुरा नहीं होता
क़िस्मत से दीवानों का हर वक्त भला नहीं होता

सीना छलनी हो जाता है जब चले वक्त का खंजर

ਹਾਏ, ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ...
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ

मेरा यार मिला दे मुझको
मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएँ तुझको

बेवफ़ा से भी प्यार होता है
बेवफ़ा से भी प्यार होता है
यार कुछ भी हो यार होता है
(इश्क समंदर)

तुझसे ही प्यार है करना, तेरा इंतज़ार है करना
तुझसे ही प्यार है करना, तेरा इंतज़ार है करना
मेरे लिए तो जीना, तेरे इश्क़ में है मरना

कितना और कब तक भागेगा दौलत के लिए सिकंदर?

ਹਾਏ, ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ...
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ

ओ, मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएँ तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा ना मुझको

उसे दिल की बात बता देगा मेरी आँखों का मंज़र

ਹਾਏ, ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ...
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ ਅੰਦਰ
ਇਸ਼ਕ ਸਮੰਦਰ ਦਿਲ ਦੇ...

(इश्क़ समंदर इश्क़)
(इश्क़ समंदर इश्क़)
(इश्क़ समंदर इश्क़)
(इश्क़ समंदर इश्क़)



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link