Saiyaara Rebirth (From "Ek Tha Tiger")

आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
ख़्वाब की तरह धुआँ-धुआँ

आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
ख़्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
साँस की तरह रुआँ-रुआँ

हो, जाए जहाँ तू जाए
पाए, मुझे ही पाए
साए ये मेरे हैं तुझ में समाए

सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा

तू जो मिला तो यूँ हुआ
हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया तो ले गया
संग तेरे-मेरे जीने की हर वजह

हाँ, जाए जहाँ तू जाए
पाए, मुझे ही पाए
साए ये मेरे हैं तुझ में समाए

सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Sohail Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link