Shirdi Wala Sai Shyam Ho Gaya

बाबा मेरा...
हो, बाबा मेरा करुणा का घाम हो गया

साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)

बाबा मेरा करुणा का घाम हो गया

साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)

भोले-भाले बाबा हैं बड़े दिलवाले, बड़े दिलवाले
जाए जो शरण में, सभी के रखवाले, सभी के रखवाले
हो, भोले-भाले बाबा हैं बड़े दिलवाले (बड़े दिलवाले)
जाए जो शरण में, सभी के रखवाले (सभी के रखवाले, सभी के रखवाले)

साईं-साईं...
हो, साईं-साईं नाम अभिराम हो गया

साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)

शिरडी में देखो जहाँ बसे वहीं साईं, बसे वहीं साईं
शिरडी की माटी में प्रभु की प्रभुताई, प्रभु की प्रभुताई
हो, शिरडी में देखो जहाँ बसे वहीं साईं (बसे वहीं साईं)
शिरडी की माटी में प्रभु की प्रभुताई (प्रभु की प्रभुताई, प्रभु की प्रभुताई)

साईं कृपा से...
हो, साईं कृपा से जीवन उद्धार हो गया

साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)

बाबा ने चमत्कार अनगिन दिखाए, अनगिन दिखाए
आओ चलें शिरडी में बाबा बुलाए, बाबा बुलाए
हाँ, बाबा ने चमत्कार अनगिन दिखाए (अनगिन दिखाए)
आओ चलें शिरडी में बाबा बुलाए (बाबा बुलाए, बाबा बुलाए)

शिरडी वाला...
हो, बाबा शिरडी वाला मुक्तिधाम हो गया

साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)

(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)
(साईं शिरडी वाला साईं श्याम हो गया)



Credits
Writer(s): Raj Verma, Vikram Dayal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link