Sajna Ne Dhoka Diya

कभी कहे, "दिल दे-दे"
कभी कहे, "जाँ दे-दे"

कभी कहे, "दिल दे-दे"
कभी कहे, "जाँ दे-दे"
कभी कहे, "ये दे-दे"
कभी कहे, "वो दे-दे"

सब कुछ लिया मेरा
सब कुछ लिया

जब देने की बारी आई
तो सजना ने धोका दिया, धोका दिया
धोका दिया, धोका दिया
जब देने की बारी आई
तो सजना ने धोका दिया

पिया-पिया, हो, पिया, लेके मेरा जिया
हो, पिया, मुझे बदनाम किया
हो, पिया, ये क्या किया? ये क्या किया?
ये तूने ये क्या किया? ये क्या किया?

कभी कहे, "मान भी जा"
कभी कहे, "पास तो आ"
कभी कहे, "लग जा गले"
कभी कहे, "दूर ना जा"

सब कुछ किया मैंने, सब कुछ किया
(फिर क्या हुआ?)

जब बारी बेदर्दी की आई
तो सजना ने धोका दिया, धोका दिया
धोका दिया, धोका दिया
जब बारी बेदर्दी की आई
तो सजना ने धोका दिया

लाया-लाया, मैं लाया, तेरे लिए प्यार लाया
मैं आया, तोहफ़े हज़ार लाया, मैं आया
की ना वफ़ा, ओ, बेवफ़ा
हाय, की ना वफ़ा, ओ, बेवफ़ा

कभी कहे, "बिंदिया ले"
कभी कहे, "बाली ले"
कभी कहे, "चूड़ी ले"
कभी कहे, "कंगना ले"

कहता रहा, बस वो कहता रहा
(फिर?)

जब हमने बढ़ाई कलाई
तो सजना ने, huh, धोका दिया, धोका दिया
धोका दिया, धोका दिया
जब हमने बढ़ाई कलाई
तो सजना ने धोका दिया



Credits
Writer(s): Charanjit Ahuja, Shyam Bhateja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link