Humko Tumse Pyaar Hai (Sad Version)

इस इश्क़ में क्या-क्या होता है
आशिक़ जाने या रब जाने
इस बार ना जाने क्या होगा
पहले भी हुए थे दीवाने

ये कैसा सफ़र है? ये कैसी हैं राहें?
के मंज़िल की मुझको ख़बर ही नहीं है

हो, ये कैसा सफ़र है? ये कैसी हैं राहें?
के मंज़िल की मुझको ख़बर ही नहीं है
ढूँढूँ कहाँ मैं? सुकूँ अपने दिल का
इधर भी नहीं है, उधर भी नहीं है

फिर किसी दर्द ने मुझे किया बेक़रार है
हमको तुमसे प्यार है, हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है, हमको तुमसे प्यार है

(हमको तुमसे प्यार है, हमको तुमसे प्यार है)
(हमको तुमसे प्यार है, हमको तुमसे प्यार है)



Credits
Writer(s): Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link