Bhoolna Nahin

हो, धागा वफ़ाओं का ना टूटे कहीं
तेरी मोहब्बत पे है मुझको यक़ीं
भूलना नहीं, भूलना नहीं
बना के दीवाना भूलना नहीं

धागा वफ़ाओं का ना टूटे कहीं
तेरी मोहब्बत पे है मुझको यक़ीं
भूलना नहीं (भूलना नहीं), भूलना नहीं
बना के दीवाना भूलना नहीं

धागा वफ़ाओं का ना टूटे कहीं
तेरी मोहब्बत पे है मुझको यक़ीं
भूलना नहीं, भूलना नहीं

मर-मिटे हैं हम तेरी अदा पे
कर भी लो तुम ऐतबार मेरी वफ़ा पे
मर-मिटे हैं हम तेरी अदा पे
कर भी लो तुम ऐतबार मेरी वफ़ा पे

भूलना नहीं, भूलना नहीं
बना के दीवाना भूलना नहीं

याद रखना धड़कनों का वादा
हमने चाहा है तुम्हें चाहत से ज़्यादा
याद रखना धड़कनों का वादा
हमने चाहा है तुम्हें चाहत से ज़्यादा

भूलना नहीं, भूलना नहीं
बना के दीवाना भूलना नहीं

धागा वफ़ाओं का ना टूटे कहीं
तेरी मोहब्बत पे है मुझको यक़ीं
भूलना नहीं, भूलना नहीं
बना के दीवाना भूलना नहीं



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link