O Jaane Jaana

ओ, जान-ए-जानाँ, ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
है साँस जब तक, तुम्हें मोहब्बत करेंगे, जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ

क़रीब आओ, तुम्हारी तन्हाइयाँ चुरा लूँ
धड़कते दिल से तुम्हारे दिल से बेताबियाँ चुरा लूँ
तुम्हारी आँखों में सात रंगों के ख़ाब रख दूँ
तुम्हारे होंठों पे चाहतों के गुलाब रख दूँ

ओ, जान-ए-जानाँ, ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
है साँस जब तक, तुम्हें मोहब्बत करेंगे, जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ

बना लो अपना कि दूर तुम से ना रह सकेंगे
अब एक पल भी ग़म-ए-जुदाई ना सह सकेंगे
निगाहें प्यासी हैं, मुद्दतों की ख़ुमार दे दो
गले लगा के हमें वो पहला सा प्यार दे दो

ओ, जान-ए-जानाँ, ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
है साँस जब तक, तुम्हें मोहब्बत करेंगे, जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ

ओ, जान-ए-जानाँ, ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
है साँस जब तक, तुम्हें मोहब्बत करेंगे, जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ



Credits
Writer(s): Roop Kumar Rathod, Shakeel Azmi Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link