Bhigee Hui Koi

भीगी हुई कोई शाम वो
महका हुआ कोई नाम वो
बिन बात ही होती हैं नीलाम वो
मशहूर हैं फिर भी बदनाम वो
जाने हुआ हैं आज क्या हमें ना हम जाने
क्यों हमको याद आये वो

अब इस तरह उसको सोचता हूँ
गुजरे हुए वो पल रोकता हूँ
वो पल कही खो गए हैं जो अपने
और साथ भी हो गए हैं जो सपने
जाने हुआ हैं आज क्या हमें ना हम जाने
क्यों हमको याद आये वो

वो रौशनी, वो आग हैं या फिर कोई चिराग हैं?
जिसे धीरे-धीरे हैं जलना
जिसे इस तरह ही हैं चलना
किसी मोड़ पे वो आज भी कंदील सी जलेगी
शहर की धुप सी बेवक्त ही ढलेगी क्यों हमको याद
क्यों हमको याद आये वो

भीगी हुई कोई शाम वो
महका हुआ कोई नाम वो
बिन बात ही होती हैं नीलाम वो
मशहूर हैं फिर भी बदनाम वो
जाने हुआ हैं आज क्या हमें ना हम जाने
क्यों हमको याद आये वो



Credits
Writer(s): Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link