Maula Maula

पलकों तले जो ख्वाब थे
अक्षकों में क्यूँ बहते रहे?
ठगता रहा क्यूँ इस तरह?
हर लम्हा मालिक मेरे

क्यूँ है खफा, खफा, खफा?
मेरे खुदा बता, बता
क्यूँ है खफा, खफा, खफा?
मेरे खुदा बता, बता

(मौला, मौला)
सुन ले ज़रा
(मौला, मौला)
दिल की सदा

(मौला, मौला)
तेरे सिवा
(मौला, मौला)
जाऊँ कहाँ?
मौला

रह-रह के टूटें क्यूँ?
दिल की उम्मीदें यूँ
तुझपे भरोसा था मेरा
रह-रह के टूटें क्यूँ?

दिल की उम्मीदें यूँ
तुझपे भरोसा था मेरा
इतना टूटा हूँ मैं
पल-पल लुटा हूँ मैं

फिर कैसे मानू तू मेरा
करदे करम ज़रा-ज़रा
कोई अदा दिखा-दिखा
करदे करम ज़रा-ज़रा
कोई अदा दिखा-दिखा

(मौला, मौला)
सुन ले ज़रा
(मौला, मौला)
दिल की सदा

(मौला, मौला)
तेरे सिवा
(मौला, मौला)
जाऊँ कहाँ?
मौला

कुछ मीठे मंज़र हैं
यादों के आँगन में
उनको तलाशूँ मैं कहाँ?
कुछ मीठे मंज़र हैं

यादों के आँगन में
उनको तलाशूँ मैं कहाँ?
तेरे सिवा कोई दिखे ना रहनुमाँ
दर्द करूँ जिसे बयां

यातो बना, बना, बना
यादें मिटा, मिटा, मिटा
यातो बना, बना, बना
यादें मिटा, मिटा, मिटा

(मौला, मौला)
सुन ले ज़रा
(मौला, मौला)
दिल की सदा

(मौला, मौला)
तेरे सिवा
(मौला, मौला)
जाऊँ कहाँ (मौला, मौला)
मौला



Credits
Writer(s): Sanjeev, Shaheen Iqbal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link