Behka Diya Humein

देखा हमें कुछ ऐसे कि बहका दिया हमें
तुमने तो ख़ाब देखना सिखला दिया हमें
उस ज़िंदगी से कैसे सितम का गिला करें
जिस ज़िंदगी ने आप से मिलवा दिया हमें?
देखा हमें कुछ ऐसे कि बहका दिया हमें

आँखों में हैं नशीले भँवर, ज़ुल्फ़ में लहर
आँखों में हैं नशीले भँवर, ज़ुल्फ़ में लहर

Hmm-mmm-mmm
दरिया ये कैसा हुस्न का दिखला दिया हमें?

अरमानों का जहाँ, मोहब्बत की दास्ताँ
अरमानों का जहाँ, मोहब्बत की दास्ताँ

Hmm-mmm-mmm
हम क्या कहें कि आप ने क्या-क्या दिया हमें?
देखा हमें कुछ ऐसे कि बहका दिया हमें

मंज़र तमाम रंग में डूबे हुए से हैं
मंज़र तमाम रंग में डूबे हुए से हैं

Hmm-mmm-mmm
तुमने ये किस मक़ाम पे पहुँचा दिया हमें?

ये आप हैं कि आया है मौसम बहार का?
ये आप हैं कि आया है मौसम बहार का?

Hmm-mmm-mmm
शादाब कर दिया हमें, महका दिया हमें
देखा हमें कुछ ऐसे कि बहका दिया हमें
तुमने तो ख़ाब देखना सिखला दिया हमें
उस ज़िंदगी से कैसे सितम का गिला करें
जिस ज़िंदगी ने आप से मिलवा दिया हमें?



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link