Chalte - Chalte

चलते-चलते, चलते-चलते
हमसफ़र को याद रखना
चलते-चलते, चलते-चलते

मौजे कहे मुस्कुरालो
ख़ुशियों का मौसम चुरा लो
चलते-चलते, चलते-चलते

रुकता नहीं है कभी पल
आता नहीं है कभी कल
हाँ, रुकता नहीं है कभी पल
आता नहीं है कभी कल

जो आज है उसको जी लो
आँसू भी तुम हँस के पी लो

कह रहा है हमसे सूरज
ढलते-ढलते, चलते-चलते
हमसफ़र को याद रखना
चलते-चलते, चलते-चलते

Hmm, तारों की बारात आए
सपनों की डोली सजाए
तारों की बारात आए
सपनों की डोली सजाए

सारी ज़मीं-आसमाँ को
रौशन करें दो जहाँ को

चाँदनी का जब दुपट्टा
ढलके-ढलके, चलते-चलते
हमसफ़र को याद रखना
चलते-चलते, हो, चलते-चलते

(Kumbaya, kumbaya eh, kumbaya eh-yah)
(Eh-ya, kumbaya ayi-ayi, kumbaya)
(Kumbaya, kumbaya eh, kumbaya eh-yah)
(Eh-ya, kumbaya ayi-ayi, kumbaya)

जो मुश्किलों से ना हारे
वो ही नसीबा सँवारे
हो, जो मुश्किलों से ना हारे
वो ही नसीबा सँवारे

समझे वही ज़िंदगी को
जो ख़ुद संभाले ख़ुदी को

बन ही जाए बूँद मोती
बनते-बनते, चलते-चलते
हमसफ़र को याद रखना
चलते-चलते, चलते-चलते

मौजे कहे मुस्कुरालो
ख़ुशियों का मौसम चुरा लो
चलते-चलते, चलते-चलते
हाँ, चलते-चलते



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link