Kar Daya Hum Pe

कर दया हम पे संतोषी माता
नन्हें बालक हैं, नादान हैं हम
कर दया हम पे संतोषी माता
नन्हें बालक हैं, नादान हैं हम

हम भले हैं या बेहद बुरे हैं
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम

जैसे अंबर है इक लाखों तारे
जैसे अंबर है इक लाखों तारे
इक समंदर करोड़ों हैं धारे
वैसे ही एक तुझसे, ओ, माता
हैं ये धरती के इंसान सारे

तूने ही हम सभी को रचा है
इस हक़ीक़त की पहचान हैं हम
तूने ही हम सभी को रचा है
इस हक़ीक़त की पहचान हैं हम

हम भले हैं या बेहद बुरे हैं
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम

जग में अन्याय हो ना किसी पर
दुख लगाए ना पहरे ख़ुशी पर
जग में अन्याय हो ना किसी पर
दुख लगाए ना पहरे ख़ुशी पर
इक सिवा तेरी करुणा, दया के
कर्ज़ हो ना किसी का किसी पर

तेरी क़ुदरत की परछाई हैं हम
तेरे दिल का ही अरमान हैं हम
तेरी क़ुदरत की परछाई हैं हम
तेरे दिल का ही अरमान हैं हम

हम भले हैं या बेहद बुरे हैं
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम

झूठी ख़ुशियों को पाके ना भूलें
झूठी ख़ुशियों को पाके ना भूलें
पाप के झूलों में हम ना झूलें
याद रखें सदा नाम तेरा
फ़र्ज़ अपना कभी भी ना भूलें

भूलें भी तो यक़ीं क्या है क्योंकि
अपनी भूलों से अंजान हैं हम
भूलें भी तो यक़ीं क्या है क्योंकि
अपनी भूलों से अंजान हैं हम

हम भले हैं या बेहद बुरे हैं
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम

कर दया हम पे संतोषी माता
नन्हें बालक हैं, नादान हैं हम
कर दया हम पे संतोषी माता
नन्हें बालक हैं, नादान हैं हम

हम भले हैं या बेहद बुरे हैं
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम
जो भी हैं तेरी संतान हैं हम



Credits
Writer(s): Abhilash, Vishwajit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link