Tera Mera Dostana

तेरा दिल मेरा ठिकाना, मेरा दिल तेरा ठिकाना
तेरा दिल मेरा ठिकाना, मेरा दिल तेरा ठिकाना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना

तेरा दिल मेरा ठिकाना, मेरा दिल तेरा ठिकाना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना

अपना प्यार है एक अजूबा
अपना साथ है जैसे महबूबा
अपना प्यार है एक अजूबा
अपना साथ है जैसे महबूबा

दिखने में दो दिखते हैं, लेकिन एक जान है
तू मेरी है धड़कन, तू मेरी पहचान है
...तू मेरी पहचान है

तेरा साथ मुझको निभाना, मेरा साथ तुझको निभाना
तेरा साथ मुझको निभाना, मेरा साथ तुझको निभाना
दोस्ताना, छोड़े से ना छूटेगा ये दोस्ताना
दोस्ताना, भूले से ना भूलेगा ये दोस्ताना

ये दुनिया गोल है, अंदर से बोल है
तेरे-मेरे प्यार का नहीं कोई मोल है
ये दुनिया गोल है, अंदर से बोल है
तेरे-मेरे प्यार का नहीं कोई मोल है

तेरे-मेरे सीने में दिल का double roll है
सच्ची अपनी यारी, बाक़ी सब झोल है
...बाक़ी सब झोल है

तेरा दिल मेरा दीवाना, मेरा दिल तेरा दीवाना
तेरा दिल मेरा दीवाना, मेरा दिल तेरा दीवाना
दोस्ताना, भूले से ना भूलेगा ये दोस्ताना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना

तेरा दिल मेरा ठिकाना, मेरा दिल तेरा ठिकाना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना
दोस्ताना, तोड़े से ना टूटेगा ये दोस्ताना

क्यूँ तोड़ी क़समें? क्यूँ रूठ गए हम?
क्यूँ तोड़ी रस्में? क्यूँ बिछड़ गए हम?
क्यूँ तोड़ी क़समें? क्यूँ रूठ गए हम?
क्यूँ तोड़ी रस्में? क्यूँ बिछड़ गए हम?

आगे-आगे हम दोनों थे, पीछे दुनिया सारी थी
राम-लखन के जैसी, यारा, जोड़ी ये हमारी थी
...जोड़ी ये हमारी थी

आया ना तुझको निभाना, आया ना मुझको निभाना
आया ना तुझको निभाना, आया ना मुझको निभाना
दोस्ताना, कैसे टूटा तेरा-मेरा दोस्ताना?
दोस्ताना, कैसे टूटा तेरा-मेरा दोस्ताना?



Credits
Writer(s): Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link