Kuchh Khona Hai Kuchh Paana Hai

कुछ खोना है, कुछ पाना है
जीवन का खेल पुराना है
कुछ खोना, कुछ पाना है
जीवन का खेल पुराना है
जब तक ये साँस चलेगी
यारा, ये तो चलते जाना है

कुछ खोना है, कुछ पाना है
जीवन का खेल पुराना है
जब तक ये साँस चलेगी
यारा, ये तो चलते जाना है

कभी सुखों का मेला
कभी है अकेला ये जीवन, ओ
कभी सुखों का मेला
कभी है अकेला ये जीवन, ओ
कौन अपना-बेगाना
ये ना पहचाना मेरा मन, ओ

प्रेम की सरगम गाऊँ हर पल
मैं हूँ प्रेम पुजारी
दिल लेना, दिल देना जानूँ
जानूँ ना दुनियादारी

धड़कन की लय पे जीवन को
एक मीठा गीत बनाना है
जब तक ये साँस चलेगी
यारा, ये तो चलते जाना है

कुछ खोना, कुछ पाना है
जीवन का खेल पुराना है

होना है जो हो जाए
काहे घबराए तू पगले? ओ
अरे, होना है जो हो जाए
काहे घबराए तू पगले? ओ
इंसाँ अगर तू सच्चा
तो होगा अच्छा, ये सुन ले, ओ

देख नई दुनिया की राहें
बाँहें खोल पुकारे
नई सुबह का सूरज होगा
होंगे नए सितारे

सपनों के शहर में जाना है
जा कर मंज़िल को पाना है
जब तक ये साँस चलेगी
यारा, ये तो चलते जाना है

कुछ खोना है, कुछ पाना है
जीवन का खेल पुराना है



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link