Chota Sa Ek Ghar

छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगे सजना जी
मिलके करेंगे दोनों प्यार

छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगे सजना जी
छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगे सजना जी

मिलके करेंगे दोनों प्यार
सपने सजायेंगे हज़ार
हो, सपने सजायेंगे हज़ार

आशाएँ नाचेंगी अरमानों के आँगन
आँगन में बरसेगा तेरे प्यार का सावन
आशाएँ नाचेंगी अरमानों के आँगन
आँगन में बरसेगा तेरे प्यार का सावन

हम मीठी बातों से तेरा मन भर देंगे
तेरे हर आँसू को पलकों पर ले लेंगे
करते है हम इक़रार
सपने सजायेंगे हज़ार
हो, सपने सजायेंगे हज़ार

छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगी सजनी जी
छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगी सजनी जी

मिलके करेंगे दोनों प्यार
सपने सजायेंगे हज़ार
हो, सपने सजायेंगे हज़ार

तुमसे ना हो मेरे सनम पल भर की भी दूरी
तेरे बिना कभी ना हो जीने की मजबूरी
तुमसे ना हो मेरे सनम पल भर की भी दूरी
तेरे बिना कभी ना हो जीने की मजबूरी

हम जग में जब आए, तेरी ख़ातिर आए
तेरी ही बाँहों मे जिए और मर जाए
रब मेरी सुन ले जो पुकार

छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगे सजना जी
छोटा सा एक घर होगा
घर में होंगी सजनी जी

मिलके करेंगे दोनों प्यार
सपने सजायेंगे हज़ार
हो, सपने सजायेंगे हज़ार सजायेंगे
हो, सपने सजायेंगे हज़ार



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link