Baj Utha Saanso Mein

ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
पावन प्यार का संगीत कोई, कोई
मौन धड़कन (मौन धड़कन)
गा रही हैं (गा रही हैं)
अनसुना सा गीत कोई

ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
पावन प्यार का संगीत कोई
मौन धड़कन गा रही हैं
अनसुना सा (अनसुना सा) गीत कोई (गीत कोई)

प्राण का प्यासा पपिहा
प्राण का प्यासा पपिहा
आज सावन को पुकारे
हो, आज सावन को पुकारे

अब तो तपते प्यासे मन पे
बन के अमृत बरस जा रे
बन के अमृत बरस जा रे
हौले-हौले पलकें खोली
मन में सोइ प्रीत कोई
मौन धड़कन गा रही हैं
अनसुना सा (अनसुना सा) गीत कोई

मंदिर में जलते दीये की
हो, मंदिर में जलते दीये की
लौ मन में झिलमिलाये
लौ मन में झिलमिलाये
चल रहे हैं पीछे-पीछे, हो, पीछे-पीछे

एक ही तन के दो साये, दो साये
बनके साया छू रहा मन
आज मन का मीत कोई
मौन धड़कन गा रही हैं
अनसुना सा (अनसुना सा) गीत कोई

चाहत का चुंबन बना के
हो, चाहत का चुंबन बना के
अधरों पे तुझको सजा लूँ
अधरों पे तुझको...

बाँध आलिंगन का बंधन
तुझको तुझसे चुरा लूँ
तुझको तुझसे चुरा लूँ
क्या मनाऊँ तब दीवाने
प्रीत माने रीत कोई
मौन धड़कन गा रही हैं
अनसुना सा (अनसुना सा) गीत कोई

ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
ओ-हो, हो-हो, बज उठा साँसों में
पावन प्यार का संगीत...



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link