Dil Tod Ke Na Jaiyo

दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है
हमें छोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है

पानी में जल ना जाए ये भीगा बदन मेरा
अब और ना...
अब और ना तरसइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है

इक आग है सीने में, सावन का महीना है
प्यासी ये जवानी है, और साथ हसीना है
इक आग है सीने में, सावन का महीना है
प्यासी ये जवानी है, और साथ हसीना है

बादल गरज रहे हैं, बिजली चमक रही है
बाँहों में...
बाँहों में सिमट अइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है

मेरी मस्त निगाहों से मस्ती छलक रही है
अरमाँ मचल रहे हैं, धड़कन बहक रही है
मेरी मस्त निगाहों से मस्ती छलक रही है
अरमाँ मचल रहे हैं, धड़कन बहक रही है

ज़ुल्फ़ों के अँधेरे में, दो बाँहों के घेरे में
ज़रा खुलके...
ज़रा खुलके बरस जइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है

कुछ लोग ज़माने में इस प्यार से जलते हैं
दो प्यार के प्यासे दिल हर हाल में मिलते हैं, हाँ-हाँ-हाँ
कुछ लोग ज़माने में इस प्यार से जलते हैं
दो प्यार के प्यासे दिल हर हाल में मिलते हैं

मिलते हैं मिलने वाले, जलते हैं जलने वाले
लोगों से ना...
लोगों से ना घबरइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है, हाँ-हाँ
हमें छोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है

पानी में जल ना जाए ये भीगा बदन मेरा
अब और ना...
अब और ना तरसइयो, बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के ना जइयो, बरसात का मौसम है



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link