Hum Safar Ban Ke Humdum

हमसफ़र बनके, हमदम, हम जिधर भी चलेंगे
हमसफ़र बनके, हमदम, हम जिधर भी चलेंगे
हो, मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे, हाँ
मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे

हम जहाँ मुस्कुराएँ, मुस्कुराएगा मौसम
हाय, हम जहाँ मुस्कुराएँ, मुस्कुराएगा मौसम
संग हमारे ज़िंदगी के गीत गाएगा मौसम

हमको झोंके हवा के प्यार से चूम लेंगे
हमको झोंके हवा के प्यार से चूम लेंगे
हो, मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे
मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे

प्यार में दो दिलों ने कर लिया कोई वादा
प्यार में दो दिलों ने कर लिया कोई वादा
हो, अब ये इनका फ़ैसला है, अब ये इनका इरादा

हम खुले आसमाँ को अपनी बाँहों में लेंगे
हम खुले आसमाँ को अपनी बाँहों में लेंगे
मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे
हो, मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे

आए हैं वो उजाले ले के रंगीं सवेरे
हो, आए हैं वो उजाले ले के रंगीं सवेरे
जिन उजालों के दीवाने ख़्वाब हैं तेरे-मेरे

साथ होंगी बहारें हम जहाँ भी रहेंगे
साथ होंगी बहारें हम जहाँ भी रहेंगे
मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे
हो, मंज़िलें हाथ देंगी, रास्ते साथ देंगे



Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri, Manoj Gyan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link