Kya Baat Hai O Jaane Jaan

क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
मुस्कुराती हो, दिल चुराती हो
जब भी आती हो तुम यहाँ

क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
मुस्कुराती हो, दिल चुराती हो
जब भी आती हो तुम यहाँ

"आजा, मुझे प्यार कर," बोले ये दिल, हमसफ़र
ये क्या हुआ, बहका हूँ मैं, छाई हैं ये मस्तियाँ
"आजा, मुझे प्यार कर," बोले ये दिल, हमसफ़र
ये क्या हुआ, बहका हूँ मैं, छाई हैं ये मस्तियाँ

क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
मुस्कुराती हो, दिल चुराती हो
जब भी आती हो तुम यहाँ

सोचा ना था ये कभी, हो जाएगी दोस्ती
मिलते गए हम-तुम यूँ ही, बनती गई दास्ताँ
सोचा ना था ये कभी, हो जाएगी दोस्ती
मिलते गए हम-तुम यूँ ही, बनती गई दास्ताँ, ओ

क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
मुस्कुराती हो, दिल चुराती हो
जब भी आती हो तुम यहाँ

क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
क्या बात है, ओ, जान-ए-जाँ
हो, मुस्कुराती हो, दिल चुराती हो
जब भी आती हो तुम यहाँ



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link