Aayee Jholiyon Ko Bharne Ki Raat Bhakton

जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय माँ, जय माँ, जय हो

(जय माता दी बोल, भक्ता, हो ना डामा-डोल)
(जय माता दी बोल, तेरा क्या लगेगा मोल)

ओ, आई झोलियों को भरने की रात, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों
आज बच्चों से माँ की होगी बात, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों

जागरण की रात, है ये जागरण की रात (जय हो)
जागरण की रात, है ये जागरण की रात

(ख़ुशियों के वर देगी, हर दुख हर लेगी)
(बेड़ा पार कर देगी माँ) माँ
(नेमतें १००० देगी, बिगड़ी सँवार देगी)
(सबको ही प्यार देगी माँ) माँ

(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)
हो, जागरण की रात, है ये जागरण की रात

जय माँ
जय माँ
जय माँ

आप दाती माँ के चरणों में खो के देखना
प्रेम-श्रद्धा से इसके ही हो के देखना
करना चिंतन है, चिंता को छोड़ देना है
मन के तारों को मैया संग जोड़ देना है
(मन के तारों को मैया संग जोड़ देना है)

सिर पे रख देगी ममता का हाथ, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों

जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)
हो, जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)

(जय माता दी बोल, भक्ता, हो ना डामा-डोल)
(जय माता दी बोल, तेरा क्या लगेगा मोल)

सच्ची आस्था दिखाने की आई घड़ी है
दो ही भावना के फूलों की भेंट बड़ी है
नहीं चुनरी चढ़ाई तो भी प्यार पाओगे
माँ के भक्तों में तुम भी तो गिने जाओगे
(माँ के भक्तों में तुम भी तो गिने जाओगे)

ये माँ जानती है सबके हालात, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों

जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)
हाँ, जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)

जय माँ
जय माँ
जय माँ

किस हाज़री का कैसा फल देना इसने
माँ मालिक है, फ़ैसला है लेना इसने
जिस रंग में भी रखती है, रहना सीख लो
इसकी भक्ति की गंगा में बहना सीख लो
(इसकी भक्ति की गंगा में बहना सीख लो)

देगी हर निर्दोष का माँ साथ, भक्तों
ये जागरण है माँ की सौग़ात, भक्तों

जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)

ख़ुशियों के वर देगी, हर दुख हर लेगी
बेड़ा पार कर देगी माँ
नेमतें १००० देगी, बिगड़ी सँवार देगी
सबको ही प्यार देगी माँ

(ख़ुशियों के वर देगी, हर दुख हर लेगी)
(बेड़ा पार कर देगी माँ)
(नेमतें १००० देगी, बिगड़ी सँवार देगी)
(सबको ही प्यार देगी माँ)

हाँ, जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)
हो, जागरण की रात, है ये जागरण की रात
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात)

(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो

(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो
(जागरण की रात, है ये जागरण की रात) जय हो



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link