Gore Haath Tune Kar Liye Lal

तेरी बेवफ़ाई ने हमें मार डाला
हमसे हुआ ना दिल का सँभाला
ज़िंदगी से उसे हाथ धोने पड़े
तेरे जैसे साँपों को जिसने भी पाला

गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

मेरे अश्कों का किया ना ख़याल
मेरे अश्कों का किया ना ख़याल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

तेरे बिना कहीं मुझे चैन ना आएगा
हाए, चैन ना आएगा
रोएँगी ये आँखें और दिल को रुलाएगा
हाए, दिल को रुलाएगा

तेरी यादों वाला टूटेगा ना जाल
तेरी यादों वाला टूटेगा ना जाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

भूल गई प्यार वाली क़समें उठा के
हाए, क़समें उठा के
अच्छा नहीं किया तूने प्यार को भुला के
हाए, प्यार को भुला के

बेवफ़ा, कुछ करती ख़याल
बेवफ़ा, कुछ करती ख़याल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

अश्कों के मोती तेरे नैन भर लाएँगे
हाए, नैन भर आएँगे
तुझे जब प्यार के ज़माने याद आएँगे
हाए, ज़माने याद आएँगे

होगा दुनिया में बुरा तेरा हाल
होगा दुनिया में बुरा तेरा हाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
गोरे हाथ तूने कर लिए लाल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

मेरे अश्कों का किया ना ख़याल
मेरे अश्कों का किया ना ख़याल
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की

लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की
लगा के मेहँदी मेरे ख़ून की



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Payam Sayeedi, Taabish Kanpuri, Milind Sagar, Zafar Kaleem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link