Mera Dard Tum Na Samajh Sake

मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मुझे सख़्त इसका मलाल है

ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

मैं ये दिल के ज़ख़्म को देखकर
कभी हँसता हूँ, कभी रोता हूँ
मैं ये दिल के ज़ख़्म को देखकर
कभी हँसता हूँ, कभी रोता हूँ

मुझे दुश्मनों से गिला नहीं
मुझे दुश्मनों से गिला नहीं
मेरे दोस्तों की ये चाल है

ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

ऐ, ज़माने, फ़ैसला कर मेरा
ज़रा पास आ के तबाही का
ऐ, ज़माने, फ़ैसला कर मेरा
ज़रा पास आ के तबाही का

मैं ग़मों का जीता सबूत हूँ
मैं ग़मों का जीता सबूत हूँ
वो ख़ुशी की ज़िंदा मिसाल है

ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

यहाँ आँसू हैं मेरी लाश पर
वहाँ तेरी डोली पे है ख़ुशी
यहाँ आँसू हैं मेरी लाश पर
वहाँ तेरी डोली पे है ख़ुशी

यहाँ ज़िंदगी तो सवाल है
यहाँ ज़िंदगी तो सवाल है
वहाँ ज़िंदगी तो कमाल है

ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link