Dil Se Dil Tak Baat Pahunchi (From "Deewana")

दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

बेख़ुदी में बढ़े यूँ क़दम, हो गए हैं दीवाने से हम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

जब से बन गए अपने सिलसिले, सपने सँवरने लगे
अब तो रात-दिन चुपके-चुपके तुम दिल में उतरने लगे

इस क़दर प्यार तुम से मिला है, ज़िंदगी अब तो लगती है कम
Hmm, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

बेक़रारियाँ कुछ तो कम करो, आराम कुछ तो मिले
आओ तो ज़रा मेरी बाँहों में, मिट जाएँगे फ़ासले

आज तुम को गले से लगाया, आज ख़ुशियों में बदले हैं ग़म
Hmm, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

बेख़ुदी में बढ़े यूँ क़दम, हो गए हैं दीवाने से हम
Hmm, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम



Credits
Writer(s): Sajid-wajid, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link