Bam Bam Bole Kaashi

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगंधिं पुष्टिवर्धनम
उर्वारुकमिव बन्धना मृत्योर्मूक्षीय मामुतात
हर-हर, हर-हर
हर-हर महादेव

आप विराजे गंगा तट पे
नज़र रखे हो हर संकट पे
हे, आप विराजे गंगा तट पे
नज़र रखे हो हर संकट पे

जटधारी, लटधारी हर पग-पग साथ में बोले
बम-बम भोले, बोले काशी
हर-हर गंगे, बोले काशी
बम-बम भोले, बोले काशी
हर-हर गंगे, बोले काशी

जय शंकर, जय भोले, जय जटाधारी
तूने रची है ये दुनिया सारी
भूत और प्रेतन की नाचे है टोली
जब खेली जाती है काशी में होली

लाल गुलाल में लाल गाल पे लाली शाम लगा लूँगा
भरी है पिचकारी के सिर को पानी से भिगा लूँगा
भांग पिऊँगा खूब घोट कर सबको संग पिलाऊँगा
आ जाओ ले ना छूटे जो ऐसा रंग लगाऊँगा

ये होली है काशी की होली
ये होली है काशी की होली
ये होली है काशी की होली
ये होली है काशी की होली

भोले बड़ा दयावन है
ना मिटने लकीर दे
जिद पे अगर आ जाए तो समंदर चीर दे
जय शंकर बोलो जमकर ना तीसरी आँख ये खोले

बम-बम भोले, बोले काशी
हर-हर गंगे, बोले काशी
ये होली है काशी की होली

ये होली है काशी की होली
ये होली है काशी की होली
ये होली है काशी की होली

सा रा-रा-रा, सा रा-रा-रा, सा रा-रा-रा
स र रा, स र रा, स र रा
थोड़ी मिला के मीठे रस में
धोके से भांग पिला दी

मुझको मजा आ रहा है
ये कैसी मस्ती मिला दी
आया है झूम के फागुनवा
भिगोये चोली मेरा बलमवा

आया है झूम के फागुनवा
भिगोये चोली मेरा बलमवा
मेरा बलमवा, मेरा बलमवा
मेरा बलमुआ
हो, मेरा बलमवा, मेरा बलमवा

Red, yellow ले के blue रंगवा
लगाए मोहे मेरा बलमवा
आया है झूम के फागुनवा
भिगोये चोली मेरा बलमवा

होली है
राधा होली है
बुरा ना मानो रे होली है
आया है झूम के फागुनवा

भिगोये चोली मेरा बलमवा
आया है झूम के फागुनवा
भिगोये चोली मेरा बलमवा
मेरा बलमवा रे, मेरा बलमवा रे

Red, yellow ले के blue रंगवा
लगाए रंग मेरा बलमवा रे
मेरा बलमवा



Credits
Writer(s): Vipin Patwa, Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link