Humne To Yeh Nahi Socha Tha

हमने तो ये नहीं सोचा था
ऐसा कैसे हो गया?
साँसों की मेरी फुलवारी में
कोई पौधा बो गया

Woah, हमने तो ये नहीं सोचा था
ऐसा कैसे हो गया?
साँसों की मेरी फुलवारी में
कोई पौधा बो गया

चुपके से आँख मेरी
इन आँखों से मिलने लगी
ज़िंदगी फ़ासलों को
अपने हाथों से सिलने लगी

Woah-oh-oh, woah-oh-oh-oh
Woah-oh-oh, woah-oh-oh-oh

हमने तो ये नहीं सोचा था
ऐसा कैसे हो गया? (हो गया)

करवट बदलकर लेटे रहे हम
ख़ुशबू तुम्हारी समेटे हुए हम
जीने लगे हैं, सब हैं तेरे करम
जीने लगे हैं, सब हैं तेरे करम

सपने में भी नहीं सोचा था
ऐसा कैसे हो गया?

Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh
Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh

अजब है ये दुनिया, जैसे पहेली
कभी ग़ैर लगती है, कभी है सहेली
तुम हो लकीरें मेरी, तुम ही हथेली
तुम हो लकीरें मेरी, तुम ही हथेली

जादू है ये तो बस जादू है
ऐसा कैसे हो गया?
साँसों की मेरी फुलवारी में
कोई पौधा बो गया

चुपके से आँख मेरी
इन आँखों से मिलने लगी
ज़िंदगी फ़ासलों को
अपने हाथों से सिलने लगी

Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh
Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh
Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh
Oh-oh-oh, woah-oh-oh-oh



Credits
Writer(s): Vinay Ram Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link