Cham Cham

हो, जन्नतों के दर खुले, कुछ बाशिंदे थे चले
ले आएँ वो नन्ही जान, उस ख़ुदा का एक पयाम
तब से तू है जहाँ में बनके रौनक यहाँ की, मेरी जहाँ
ख़्वाहिशों से भी आगे जो ख़ुशी का मिले, वो अरमाँ

चम-चम झिलमिलाते ये सितारों वाले हाथ
भीनी-भीनी खुशबू जैसे तेरी मीठी बात
उजला-उजला सा ये तन जैसे महका हो चंदन
बाँहों में तेरी गुज़रे मेरा ये सारा जीवन

तेरी अदा में मासूमियत है
फिर भी है शोख़ी रंगीनियत है
तारों से भर दूँ मैं आँचल तेरा
रब से भी प्यार है चेहरा तेरा, चेहरा तेरा, चेहरा तेरा

फूल होंठों पे खिले, चाँद आँखों में मिले
फूल होंठों पे खिले, चाँद आँखों-आँखों में मिले
बिखरे मोती ज़ुबाँ की जैसे किरणें तेरी ये मुस्कान
नूर बरसे नज़र से, नूरी तुझमें बसी है, मेरी जाँ
नूर बरसे नज़र से, नूरी तुझमें बसी है, मेरी जाँ

तेरी झलक की प्यासी नज़र है
दीवानगी ये तेरा असर है
रूहाने रंगों का ये आँचल तेरा
सपनों की रातों का ये बादल मेरा, बादल मेरा, बादल मेरा

धीरे-धीरे सर चढ़ा, तेरा जादू आगे बढ़ा
धीरे-धीरे सर चढ़ा, तेरा जादू आगे बढ़ा
हुआ ख़ुद से जुदा मैं फिर भी तुझपे फ़िदा मैं, मेरी जाँ

इश्क़ ले-ले, तू ले-ले, ले-ले, ले-ले तू मेरा इम्तहाँ
इश्क़ ले-ले, तू ले-ले, ले-ले, ले-ले मेरा इम्तहाँ

सूने सफ़र की तू सोहबत है
बख़्शी ख़ुदा ने ये मिलकिय्यत है
आजा सजा दे गोरी आँगन मेरा
जैसे सजाया तूने लम्हा मेरा, लम्हा मेरा, लम्हा मेरा



Credits
Writer(s): Jitendra Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link