Main Hoon Daasi Teri Datiye

मैं हूँ दासी तेरी दातिए
सुन ले बिनती मेरी दातिए

मैं हूँ दासी तेरी दातिए
सुन ले बिनती मेरी दातिए
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ
मुझको इतना तू वरदान दे

मैं हूँ दासी तेरी दातिए
सुन ले बिनती मेरी दातिए
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ

मुझको इतना तू वरदान दे
मुझको इतना तू वरदान दे
मैं हूँ दासी तेरी दातिए

मेरा प्राणों से प्यारा पति
मुझ से बिछड़े, ना रूठे कभी
माता रानी इसे मेरी आयु लगे
ये मनोकामना है मेरी

माँ तेरे लाल की...
माँ तेरे लाल की मैं हूँ अर्धांगिनी

मैं हूँ दासी तेरी दातिए
सुन ले बिनती मेरी दातिए
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ

मुझको इतना तू वरदान दे
मुझको इतना तू वरदान दे
मैं हूँ दासी तेरी दातिए

मैया, तू ही मेरी आस है
मेरा तुझ पे ही विश्वास है
आसरा है तेरा, मुझ पे करना दया
मेरी तुझ से ये अरदास है

बिन तेरे प्यार के...
बिन तेरे प्यार के क्या मेरे पास है?

मैं हूँ दासी तेरी दातिए
सुन ले बिनती मेरी दातिए
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ
मैया, जब तक जियूँ मैं सुहागन रहूँ

मुझको इतना तू वरदान दे
मुझको इतना तू वरदान दे
मैं हूँ दासी तेरी दातिए
मैं हूँ दासी तेरी दातिए



Credits
Writer(s): Amar-utpal, Naqsh Layalpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link