Dekho Na

सनन-सनन-नना, सनन-सनन-नना
(सनन-सनन-नना, सनन-सनन-नना)

ये साज़िश है बूँदों की
कोई ख़्वाहिश है चुप-चुप सी
ये साज़िश है बूँदों की
कोई ख़्वाहिश है चुप-चुप सी

देखो ना, देखो ना
देखो ना, देखो ना

हवा कुछ हौले-हौले
ज़ुबाँ से क्या कुछ बोले
क्यूँ दूरी है अब दरमियाँ?

देखो ना, देखो ना
देखो ना, देखो ना

(रिमझिम-रिमझिम, सनन-नना)
(रिमझिम-रिमझिम, सनन-नना)
(रिमझिम-रिमझिम, सनन-नना)
(रिमझिम-रिमझिम, सनन-नना)

फिर ना हवाएँ होंगी इतनी बेशरम
फिर ना डगमग-डगमग होंगे ये क़दम
हाए, फिर ना हवाएँ होंगी इतनी बेशरम
फिर ना डगमग-डगमग होंगे ये क़दम

हो, सावन ये सीधा नहीं, ख़ुफ़िया बड़ा
कुछ तो बरसते हुए कह रहा

समझो ना, समझो ना
समझो ना, समझो ना

हवा कुछ हौले-हौले
ज़ुबाँ से क्या कुछ बोले
क्यूँ दूरी है अब दरमियाँ?

देखो ना, देखो ना
देखो ना, देखो ना

जुगनू जैसी चाहत देखो जले-बुझे
मीठी सी मुश्किल है कोई क्या करे?
जुगनू जैसी चाहत देखो जले-बुझे
मीठी सी मुश्किल है कोई क्या करे?

Mmm, होंठों की अर्ज़ी ऐसे ठुकराओ ना
साँसों की मर्ज़ी को झुठलाओ ना

छू लो ना, छू लो ना
छू लो ना, छू लो

हवा कुछ हौले-हौले
ज़ुबाँ से क्या कुछ बोले
ना दूरी है अब दरमियाँ

(देखो ना, देखो ना, देखो ना)
(देखो ना, देखो ना)
(देखो ना, देखो ना)
देखो ना, देखो ना



Credits
Writer(s): Lalitraj Pandit, Jatin Pandit, Prasoon Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link