Thodi Tumse Shrarat

थोड़ी तुम से शरारत शुरू हो गई
थोड़ी हम से शरारत शुरू हो गई
और मोहब्बत को हम-तुम समझ ना सके

जब जुदाई ने दोनों को तड़पा दिया
जब जुदाई ने दोनों को तड़पा दिया
हमने रोना भी चाहा तो रो ना सके
थोड़ी तुम से शरारत शुरू हो गई

वक़्त ने कर दिया इस तरह बेज़ुबाँ
दोनों कह ना सके दर्द की इम्तिहाँ
दर्द बढ़ता रहा, हम छुपाते रहे
अपनी तक़दीर पे मुस्कुराते रहे

थोड़ी खुद से शिक़ायत शुरू हो गई
थोड़ी तुम से शिक़ायत शुरू हो गई
और शिक़ायत को हम-तुम समझ ना सके
थोड़ी तुम से शरारत शुरू हो गई

हम मिलें भी नहीं, और जुदा हो गए
और ना जाने क्यूँ बेवफ़ा हो गए
दोनों समझे नहीं क्या है मजबूरियाँ
ज़ख्म दिल को मिले, जब मिली दूरियाँ

थोड़ी तुम से बग़ावत शुरू हो गई
थोड़ी हम से बग़ावत शुरू हो गई
और बग़ावत को हम-तुम समझ ना सके
थोड़ी तुम से शरारत शुरू हो गई
थोड़ी हम से शरारत शुरू हो गई



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link