Dooba Dooba Teri Ankhon Mein

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

तेरी अदाएँ हैं क़ातिल
तेरे गालों का काला तिल मुझे करता है ग़ाफ़िल
Whoa, Macarena

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

तेरा चेहरा है सुनहरा, तेरे गेसू काले-काले
चाल तेरी है शराबी, होंठों पे मस्ती के प्याले
चाँदनी का नूर है तू, चाँद भी तुझपे मरता है
चूम लूँ मैं आके तुझको, जान-ए-जानाँ, जी करता है

हे, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

तूने देखा ऐसे मुझको, बन गया मैं तेरा छैला
इश्क़ मेरा कह रहा क्या, "सुन, दीवानी", मेरी लैला
नींद मेरी जा चुकी है, चैन मेरा खो गया है
मैं नहीं ये लोग कहते, प्यार मुझको हो गया है

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

तेरी अदाएँ हैं क़ातिल
तेरे गालों का काला तिल मुझे करता है ग़ाफ़िल
Whoa, Macarena

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना

डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा, डूबा
तेरी आँखों में ही मेरा दिल, महबूबा
जिसने बनाया मुझे अपना दीवाना
तू वो हसीना



Credits
Writer(s): Sukhwinder Singh, Bhushan Dua, Anand-milind, Tabun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link