Iska Gila Nahi Ke Bahut Gam

इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
ये दूरियाँ नसीब में लिखवा के लाए हैं

इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
ये दूरियाँ नसीब में लिखवा के लाए हैं
इस का गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं

उन के क़रीब होके भी...
उन के क़रीब होके भी बाक़ी हैं फ़ासलें
उन के क़रीब होके भी बाक़ी हैं फ़ासलें
बनकर मिले है अजनबी वो हम से जब मिले

कुछ ऐसे हादसे भी हमें पेश आए हैं
कुछ ऐसे हादसे भी हमें पेश आए हैं
ये दूरियाँ नसीब में लिखवा के लाए हैं
इस का गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं

क्यूँ प्यार में जुदाई की...
क्यूँ प्यार में जुदाई की दे दी सज़ा हमें
क्यूँ प्यार में जुदाई की दे दी सज़ा हमें
कैसे जिएँगे बिन तेरे? तू ही बता हमें

इस दिल के आस-पास तेरे ग़म के साएँ हैं
इस दिल के आस-पास तेरे ग़म के साएँ हैं
ये दूरियाँ नसीब में लिखवा के लाए हैं
इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं

इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
ये दूरियाँ नसीब में लिखवा के लाए हैं
इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं
इसका गिला नहीं के बहुत ग़म उठाए हैं



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Payam Sayeedi, Rani Malik, Sadiq, Ishrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link