Jab Se Gair Bas Gaye Hain Teri Aankhon Ke Gaon Mein

जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में
जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में
लाखो काँटें चुभ गए हैं मेरी नज़रों के पाँव में
जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में

एक मोहब्बत दे के तूने क्या-क्या दिल से छीन लिया
एक मोहब्बत दे के तूने क्या-क्या दिल से छीन लिया
धड़कन डूबी, साँसें गुम हैं, धड़कन डूबी, साँसें गुम नहीं
आँसू निगाहों में

जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में
जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में

तूफ़ाँ पे भरोसा है लेकिन इस दिल पे भरोसा कौन करे?
तूफ़ाँ पे भरोसा है लेकिन इस दिल पे भरोसा कौन करे?
ग़म में डूब ना जाएँ हम, तेरे ग़म में डूब ना जाएँ हम
बिन माँझी की नाव में

जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में
जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में
लाखो काँटें चुभ गए हैं मेरी नज़रों के पाँव में
जब से ग़ैर बस गए हैं तेरी आँखों के गाँव में



Credits
Writer(s): Shyam Surinder, Rani Malik, Deepak Chaudhary, Madan Pal, Zameer Qazmi, Satish
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link