O Mere Mahiya

ओ, मेरे माहिया, तू मीठा ज़हर है (तू मीठा ज़हर है)
तू मेरे साहिलों को छूती लहर है (को छूती लहर है)
तूने बिगाड़ दी मेरी सब आदतें
तेरे बिना मुझे ना मिले राहतें

तेरा जिस्म करें शादाब मुझे
शादाब करें तेरा जिस्म मुझे

तेरा लम्ज़ मेरी बाहों की तपिश
तेरी चाह मिले सीने की फ़निश
हो, तू ही मेरा जुनूँ, मेरा पागलपन
दीवाना करे मुझे तेरा बदन

तुझे पाके मैं खुद को भूल गया
ओ, मेरे माहिया, तू मीठा ज़हर है (तू मीठा ज़हर है)
तू मेरे साहिलों को छूती लहर है (को छूती लहर है)

Hmm, ये शबाब है जलबास में
इसे भर दे मेरे गिलास में
हो-हो, मुझे क़तरा-क़तरा तू पीने दे
मुझे लमहा-लमहा तू जीने दे

मेरी तलब को चाहे तेरा नशा
ओ, मेरे माहिया, तू मीठा ज़हर है (तू मीठा ज़हर है)
तू मेरे साहिलों को छूती लहर है (को छूती लहर है)
तूने बिगाड़ दी मेरी सब आदतें
तेरे बिना मुझे ना मिले राहतें

तेरा जिस्म करें शादाब मुझे
शादाब करें तेरा जिस्म मुझे



Credits
Writer(s): Vijay Verma, Shakeel Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link