Mohe Aaye Na Jag Se Laaj

कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए

मोहे आई ना जग से लाज
मैं इतना ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए

कुछ मुझ पे नया जोबन भी था
कुछ प्यार का पागलपन भी था
एक पलक मेरी तीर बनी, हाय
एक ज़ुल्फ़ मेरी ज़ंजीर बनी

लिया दिल साजन का जीत
लिया दिल साजन का जीत
वो छेड़े पायलिया ने गीत
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए

मैं बसी थी जिनके सपनों में
सपनों में, सपनों में
वो गिनेगा अब मुझे अपनों में

कहती है मेरी हर अंगड़ाई
मैं पिया की नींद चुरा लाई

मैं बन के गई थी चोर, मैं बन के गई थी चोर
कि मेरी पायल थी कमज़ोर
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए

मोहे आई ना जग से लाज
मैं इतना ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए
कि घुँघरू टूट गए, कि घुँघरू टूट गए



Credits
Writer(s): Qateel Shifai, Munish Makhija
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link