Tum Jo Aaye (Remix By Dj A-Myth)

Sending out my vibes
Just wanna holla
Wanna let you know
That this one here, is thrown right back

Oh, my, my, my, my, my, my, my, she really mesmerize
She got me falling for her love, I never realize
Oh, my, my, my, my, my, my, my, her beauty mesmerize
When DJ falling for her love, I never realize

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई
इश्क़ मज़हब, इश्क़ मेरी ज़ात बन गई

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई
सपने तेरी चाहतों के...
सपने तेरी चाहतों के देखती हूँ अब कई
दिन है सोना और चाँदी रात बन गई
हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें (नींदों में बुलाया तुम्हें)

चाहतों का मज़ा फ़ासलों में नहीं
आ, छुपा लूँ तुम्हें हौसलों में कहीं
सबसे ऊपर लिखा है तेरे नाम को
ख़्वाहिशों से जुड़े सिलसिलों में कहीं

ख़्वाहिशें मिलने की तुमसे...
ख़्वाहिशें मिलने की तुमसे रोज़ होती हैं नई
मेरे दिल की जीत मेरी मात बन गई

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई

Yeah, yeah
Baby girl, I know you are the truth
You are blessed, yes, without you mi nah know what to do
Lotta fishes in the sea, but caught a-very few
When I met you girl, I knew I'm on to something new

Come and take my hand and travel around the universe
Only you alone I ever make me dedicate a verse
I don't know, but it's complicated
When you mesmerize, I can't state it

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

ज़िंदगी बेवफ़ा है ये माना, मगर
छोड़ कर राह में जाओगे तुम अगर
छीन लाऊँगा मैं आसमाँ से तुम्हें
सूना होगा ना ये दो दिलों का नगर

रौनकें हैं दिल के दर पे...
रौनकें हैं दिल के दर पे, धड़कनें हैं सुरमई
मेरी क़िस्मत भी तुम्हारे साथ बन गई
हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई
इश्क़ मज़हब, इश्क़ मेरी ज़ात बन गई

सपने तेरी चाहतों के...
सपने तेरी चाहतों के देखती हूँ अब कई
दिन है सोना और चाँदी रात बन गई

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें (नींदों में बुलाया तुम्हें)



Credits
Writer(s): Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link