Beete Din Beete Pal

बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
हो, बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
दिल बता, कैसे भूलें उन्हें?
बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
हो, दिल बता, कैसे भूलें उन्हें?

झिलमिल तारों की रात थी, नग़्मों में दिल की बात थी
कितनी दिलकश हयात थी
बसती थी राग-रागिनी, रोशन थी चाँद-चाँदनी
हरसू छाई थी रोशनी

अब साज़ क्यूँ बजते नहीं? सुर भी नहीं सजते
अब साज़ क्यूँ बजते नहीं? सुर भी नहीं सजते

बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
हो, दिल बता, कैसे भूलें उन्हें?

वो मंज़र भी कमाल थे, कितने सारे सवाल थे
कितने अच्छे ख़याल थे
हम तुझ पे जाँ-निसार थे, बेकल साँसों के तार थे
अरमाँ भी बेशुमार थे

जल के हुए सपने धुआँ, थम सा गया कारवाँ
जल के हुए सपने धुआँ, थम सा गया कारवाँ

बीते दिन, बीते पल याद आने लगे, ओ
बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
हो, दिल बता, कैसे भूलें उन्हें?
बीते दिन, बीते पल याद आने लगे
हो, दिल बता, कैसे भूलें उन्हें?



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Louiz Banks
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link