Tere Bina

तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
हो, तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
दो पल प्यार के

क्या से क्या हो गया
क्या हुआ, क्या पता
तेरी या मेरी है, किसकी है ये ख़ता?

तेरी यादों की गहराई है
बस मैं हूँ और तनहाई है
तेरे बिना...

तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
हो, तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
दो पल प्यार के

हम चले थे जहाँ, दिन ढले थे जहाँ
रास्ते खो गए, खो गए वो निशाँ

ज़ख़्मों को यूँ भर जाऊँगा
तड़पूँगा और मर जाऊँगा
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना

तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
हो, तेरे बिना, सूने-सूने तेरे बिना
दो पल प्यार के

मैं नहीं बेवफ़ा, तू नहीं बेवफ़ा
लगता है हो गया वक़्त हमसे ख़फ़ा

ये दर्द-ए-दिल क्यूँ जाता नहीं?
जो बीता कल क्यूँ आता नहीं?
तेरे बिना...

तेरे बिना...



Credits
Writer(s): Dr.deepak Sneha, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link