Abhi Kuch Dino Se - Remix(Remix By Kiran Kamath)

अभी कुछ दिनों से सुना है दिल का रौब ही कुछ नया है
कोई राज़ कमबख़्त है छुपाए, ख़ुदा ही जाने कि क्या है
है दिल पे शक मेरा, इसे प्यार हो गया

अभी कुछ दिनों से मैं सोचता हूँ कि दिल की थोड़ी सी सुन लूँ
यहाँ रहने आएगी, दिल सजा लूँ, मैं ख़्वाब थोड़े से बुन लूँ
है दिल पे शक मेरा, इसे प्यार हो गया

तू बेख़बर, या सब ख़बर
इक दिन ज़रा मेरे मासूम दिल पे ग़ौर कर
परदों में मैं, रख लूँ तुझे
के दिल तेरा आ ना जाए कहीं ये ग़ैर पर

हम भोले हैं, शर्मीले हैं
हम हैं ज़रा सीधे, मासूम इतनी ख़ैर कर
जिस दिन कभी, ज़िद पे अड़े
हम आएँगे आग का तेरा दरिया तैर कर

अभी कुछ दिनों से लगे मेरा दिल, धुत हो जैसे नशे में
क्यूँ लड़खड़ाए? ये बहके, गाए, है तेरे हर रास्ते में
है दिल पे शक मेरा, इसे प्यार हो गया

बन के शहर, चल रात भर
तू और मैं तो मुसाफ़िर भटकते हम फिरे
चल रास्ते, जहाँ ले चले
सपनों के फिर दरियाओं में थक के हम गिरे

कोई प्यार की, तरकीब हो
नुस्ख़े कोई जो सिखाए तो हम भी सीख लें
ये प्यार है, रहता कहाँ?
कोई हमसे कहे, "उससे जा के पूछ ले"

मैं सँभालूँ पाँव, फिसल न जाऊँ, नई-नई दोस्ती है
"ज़रा देख-भाल, सँभल के चलना", कह रही ज़िंदगी है
है दिल पे शक मेरा, इसे प्यार हो गया

अभी कुछ दिनों से सुना है दिल का रौब ही कुछ नया है
कोई राज़ कमबख़्त है छुपाए, ख़ुदा ही जाने कि क्या है
है दिल पे शक मेरा, इसे प्यार हो गया



Credits
Writer(s): Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link