Dulhan Tu Dulha Main Ban Jaunga

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा
दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा
मेरा इंतज़ार करना, बारात ले के आऊँगा
दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगी
दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगी
देखना सजना प्यार में तेरे मर जाऊँगी
दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगी

मेरे जीवन साथी
जब से दिल में मेरे आए हो

हो, मेरे जीवन साथी
जब से दिल में मेरे आए हो
जनम-जनम के प्यार को
अपने साथ में जैसे लाए हो

देखा मैंने तुझ को जब से
माँग लिया तुझे अपने रब से
तुझ बिन जी ना पाऊँगी

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगी
दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगी
देखना सजना प्यार में तेरे मर जाऊँगी

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा
दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा
मेरा इंतज़ार करना, बारात ले के आऊँगा



Credits
Writer(s): Aziz Khan Shahani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link